Meet our Youth Icons
Dimple Gyanchandani
मुझे आवाज के माध्यम से बहुत कुछ सीखने को मिला| मैं आज जो कुछ भी हूँ, आवाज टीम की वजह से हूँ| नए लोगो से मिलने का मौका मिला| लोगो को नुक्कड़ नाटक के जरिये जागरूक करने का मौका मिला |Pradeep Kushwah
मैं स.व.पोलिटेक्निक कॉलेज का छात्र एवं एन.एस.एस. लीडर हूँ। आवाज़ वो संस्था है जो बच्चों और युवाओं के हित में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है जिसकी राष्ट्र को अति महत आवश्यकता है। आवाज देश के उज्जवल भविष्य हेतु मजबूत जागरूक लोकतंत्र एवं आदर्श समाज की संकल्पना को साकार करने हेतु कार्य कर रही है |Show More