top of page
Short Film Contest
on Human (Child) Trafficking
मानव दुर्व्यापार पर शार्ट फिल्म प्रतियोगिता
Page Title

आवाज संस्था मध्यप्रदेश में बाल दुर्व्यापार के मुद्दे पर पर 6 (मंडला/ बैतूल/ बालाघाट/सागर/छतरपुर/कटनी) जिलों में अलग-अलग हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही है| संस्था मानव दुर्व्यापार विशेषतः बाल दुर्व्यापार पर जन सामान्य को जागरूक करने हेतु फिल्मकारों/मीडिया छात्रों से मानव दुर्व्यापार विशेषतः बाल दुर्व्यापार विषय पर शार्ट फिल्म के लिए प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है| इस फिल्म में हम बाल दुर्व्यापार/ मानव दुर्व्यापार के आयामों को समझाते हुए क़ानूनी पक्ष, हेल्पलाइन आदि को भी शामिल कर रहे हैं| यानी इस फिल्म के माध्यम से जनसामान्य मानव दुर्व्यापार के आयाम को भी समझें, साथ ही ऐसी परिस्थिति में एक व्यक्ति कहाँ मदद ले सकता है आदि भी उल्लिखित हो|
bottom of page